President Election: कांग्रेस (Congress) ने अपने ही विधायकों (MLAs) की घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस के 5 विधायक गोवा (Goa) से चेन्नई (Chennai) पहुंचाए गए हैं. इन विधायकों को गोवा के विधानसभा सत्र (Assembly Session) के बाद सीधे चेन्नई पहुंचाया गया है. इन विधायकों में कार्लोस फर्रेरा, संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, रुडॉल्फ फर्नांडिस और एल्टन शामिल हैं. कहा जा रहा है कि ये विधायक अब राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के गोवा विधानसभा (Goa Assembly) पहुंचेंगे. यही पांच विधायक हैं जो कांग्रेस के साथ हैं.


अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटा दिया था. पार्टी ने उन पर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा जाने के निर्देश दिए थे.


पांच विधायकों से संपर्क नहीं, पांच विधायक कांग्रेस के साथ


इस मामले पर कांग्रेस के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बताया था कि पांच विधायक ऐसे हैं जिनसे संपर्क नहीं हो पाया उनमें लोबो, कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला शामिल हैं तो वहीं पांच विधायक एल्टन डी कोस्टा, संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा, रुडॉल्फ फर्नांडीस हमारे साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक विधायक एलेक्सो सिकेरा पार्टी के संपर्क में हैं.


दिग्विजय सिंह का बयान


कांग्रेस (Congress) के 11 विधायकों में से कुछ के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इनमें से कितने विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (Income Tax) की जांच का सामना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यदि आप इसके बारे में जानते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह बीजेपी का धनतंत्र है.


ये भी पढ़ें: Goa Political Crisis: गोवा में संकट पर एक्शन में कांग्रेस, पार्टी के 5 विधायक ‘लापता’, सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को भेजा


ये भी पढ़ें: Goa Congress Crisis: गोवा में मुकुल वासनिक के साथ विधायकों की बैठक, बागी खेमे के विधायक भी पहुंचे