इस राज्य में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 5 विधायक BJP में हुए शामिल, जेपी नड्डा से भी मिले
कांग्रेस से हाल ही में इस्तीफा देने वाले पांच विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
नई दिल्ली: पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पांच विधायकों ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद विधायकों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकाराम इबोबी सिंह के भतीजा भी शामिल हैं.
इस मौके पर बीजेपी के महासचिव राम माधव, उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह मौजूद रहे. बता दें कि बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक पिछले दिनों बहुमत परीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे थे. इसकी बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी.
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 24 विधायक थे. इनमें से छह विधायकों ने इस्तीफा दिया है. वहीं तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब सदन में सदस्यों की संख्या 47 है.