नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच सोमवार से शुरू होने वाले संसद सत्र से पहले 5 सांसदों की टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. सूत्रों के मुताबिक जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है उनमें दो महिला सांसद भी शामिल हैं. हालांकि इस बीच सदन के संचालन के लिए एहतियात के इंतजाम भी मुकम्मल किए जा रहे हैं.


कोरोना से बचाव के लिए दोनों सदनों के सांसदों और उनके स्टाफ के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों, लोकसभा व राज्यसभा कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों के भी परीक्षण कराए जा रहे हैं. सांसदों को कोरोना सुरक्षा के बारे में अधिक जानकारी देने और कोरोना सुरक्षा के नुस्खे बताने के लिए लोकसभा सचिवालय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की भी मदद ले रहा है.


इस कड़ी में रविवार को हुई संसद की कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक के दौरान भी एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को भी बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिनों में सांसदों को जानकारी देने के लिए डॉ गुलेरिया के साथ विशेष सत्र भी आयोजित किया जा रहा है.


संसद का मानसून सत्र इस बार 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा. 18 दिन तक चलने वाले सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. इस बार लोकसभा और राज्यसभा दो पालियों में चलेंगीं, रोजाना सुबह 9 बजे से 1 बजे तक राज्यसभा का सत्र चलेगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र चला करेगा. बीच के 2 घण्टे में संसद को सैनिटाइज करने का कार्य होगा. कोविड-19 के चलते संसद सत्र में भाग लेने वाले सभी सांसदों, लोकसभा और राज्यसभा के कर्मचारियों को RT-PCR कोरोना टेस्ट कराना होगा.