एजल: मिजोरम में पांच और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 93 हो गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पांच नए मामलों में सभी लोग हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं. इनमें से दो सैतुअल जिले के और एक-एक एजल, लॉन्गतलाई और सेरछिप जिलों के हैं. उन्होंने बताया कि सभी पांच मरीजों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच की है.


92 का इलाज जारी तो एक व्यक्ति बीमारी से उबरा


मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 46 मामले सामने आए. इस संक्रामक रोग के कुल 93 मामलों में से 92 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति इस बीमारी से उबर चुका है.


आपको बता दें, देश में सबसे पहले 24 मार्च को लॉकडान जारी हुआ था. जिसके बाद लगातार करीब 3 महीने के बाद अनलॉक का दौर जारी हुआ है. देश में कोरोना मामलों की संख्या 276853 हो गए है, वहीं इस महामारी की चपेट में आने ने मरने वालों का आकड़ा 7745 हो गया है.


ये भी पढ़े.


Mumbai: कोरोना से लड़ाई में दो डॉक्टरों ने कायम की मिसाल, देखिए कैसे


क्या कोरोना की वैक्सीन आ पाएगी? इबोला सहित इन चार वायरस की वैक्सीन सालों बाद नहीं बनी