रायचूर: तेलंगाना में एक सड़क दुर्घटना के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. ये लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घर जा रहे थे लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एएनआई ने ट्वीट कर बताया, '' तेलंगाना के शमशाबाद में लॉरी और मिनी ट्रक की टक्कर के बाद 5 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए. मिनी-ट्रक 30 लोगों को ले जा रहा था, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रायचूर कर्नाटक अपने घर जा रहे थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.''
एएनआई ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, '' शमशाबाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर आर वेंकटेश ने बताया कि मिनी-ट्रक में यात्रा करने वाले लोग सड़क निर्माण करने वाले मजदूर थे और कुछ कर्नाटक के रायचूर जिले के थे तो कुछ तेलंगाना के सूर्यपेट से थे.''
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 885 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 74 मरीज ठीक हुए हैं. यानि अभी 792 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
COVID-19: संक्रमित लोगों की संख्या 885 हुई, 74 मरीज ठीक हुए