नई दिल्ली: एयर इंडिया के पांच पायलट जो हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, उनके एक बार फिर से सैंपल लिए गए. इन सैंपल की जांच के बाद सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद टेस्टिंग किट पर सवालिया निशान खडे़ हो गए हैं.


एयर लाइन के सूत्रों के मुताबिक पहले टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद एयरलाइन ने पांचों पायलट का एक बार फिर से टेस्ट करने का फैसला किया. एक के बाद एक के सैंपल इकट्ठे किए गए. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. पहले सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं अब पांचों पायलट कोरोना वायरस से नेगेटिव पाए गए हैं. ऐसे में टेस्टिंग किट सदेंह के घेरे में है.


सूत्रों ने कहा, ‘‘एयर इंडिया के इन पांचों पायलटों में जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया था. एक के बाद एक कर उनका परीक्षण किया गया था. हमें संदेह है कि यह परीक्षण किट के त्रुटिपूर्ण होने का मामला हो सकता है.’’


वंदे भारत मिशन पर जा सकेंगे पायलट


अब इन पायलटों को वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों पर भेजा जा सकेगा. इन उड़ानों में सरकारी मानदडों के तहत वही क्रू मेंबर जा सकते हैं जिनकी उड़ान भरने से पांच दिनों के अंदर कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई हो.


एयर इंडिया के सात कर्मचारी पाए गए थे संक्रमित


इससे पहले एयर इंडिया के इन पांच पायलट समेत सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें पायलट के अलावा एक इंजीनियर और एक टेक्नीशियन भी शामिल था. ये सभी भारत सरकार द्वारा चिकित्सा आपूर्ति के लिए कार्गो विमान लेकर चीन गए थे.


ये भी पढ़ें


पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन 4 का जिक्र किया, राज्यों से 15 मई तक ब्लू प्रिंट मांगा

Coronavirus: करीब 6 घंटे तक चली पीएम मोदी की बैठक, जानिए किस राज्य के सीएम ने क्या कहा?