Prisoners Mob lynching: मेघालय (Meghalaya) में जेल से भागे कैदियों के साथ हुई मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के मामले में दो स्तरों पर जांच की जा रही है. इस मामले की जानकारी राज्य के गृह मंत्री लक्ष्मण रिंबुई (Laxman Rimbui) ने सोमवार को विधानसभा में दी है. दरअसल जोवाई जेल (Jovai Jail) से कुछ कैदी फरार हो गए थे और उनमें से 4 कैदियों की गांववालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.


मंत्री ने कहा कि 10 सितंबर को जिला जेल से भागे तीन विचाराधीन और एक सजायाफ्ता कैदी की रविवार को पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में लगभग 5,000 लोग शामिल थे. रिंबुई ने मामले पर खुद बयान देते हुए कहा, “अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को यह पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है कि किन कारणों और परिस्थितियों के चलते कैदी फरार हुए जबकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पीके बोरो को कैदियों के भागने के मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.”


जेल कर्मचारियों पर हमला


उन्होंने कहा कि एक अन्य अधिकारी एमए शल्लम को सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए चार कैदियों के शवों की जांच के लिए नियुक्त किया गया है. हालांकि, मंत्री ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने में शामिल लोगों के खिलाफ किसी कानूनी कार्रवाई के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. रिंबुई ने कहा कि कुल पांच विचाराधीन और एक सजायाफ्ता कैदी जेल कर्मचारियों पर हमला कर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इस तरह घटी घटना


पुलिस के अनुसार छह में से पांच कैदी जेल से भागकर रविवार को लगभग 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंच गए थे. ग्राम प्रधान आर. राबोन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार अपराह्न करीब तीन बजे जब एक कैदी खाने का सामान लेने एक चाय की दुकान पर गया, तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और पूरे इलाके को इसकी खबर दे दी.


उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया. घटना का कथित वीडियो सामना आया है, जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. राबोन ने बताया कि हमले में चार कैदियों की मौत हो गई जबकि एक कैदी भाग गया. अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि छठा कैदी हमले के दौरान कहीं नजर नहीं आया.


जेल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज


पुलिस ने कहा कि दो व्यक्तियों को अगस्त में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पश्चिमी जयंतिया पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक बीके मराक ने कहा, “जोवाई थाने में जेल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक उनमें से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए जेल कर्मियों में एक मुख्य वार्डन और चार वार्डन शामिल हैं.”


ये भी पढ़ें:


Palghar Mob Lynching: बच्चा चोरी के शक में की गई थी पालघर में साधुओं की हत्या, ढाई साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ


Alwar Mob Lynching: पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रशासन से सहमति के बाद उठाया गया शव