भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 28,903 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,14,38,734 हो गई है, जिसमें से 1,10,45,284 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,59,044 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. जबकि, भारत में अब 2,34,406 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में रोजाना नए मामले सामने तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से  83.91% मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु और केरल से हैं. अकेले महाराष्ट्र में 17,864 नए मामले एक दिन में रिपोर्ट हुए हैं. ये पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में से  61.8% नए मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद केरल में 1,970,  पंजाब में 1,463, कर्नाटक में 1,135,  गुजरात में 954 और तमिलनाडु में 867 नए मामले सामने आए.


भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.05% एक्टिव केस


भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.05% एक्टिव केस हैं. यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी है. इन एक्टिव केस में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, केरल और पंजाब है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन तीन राज्यों में कुल एक्टिव केस का 76.4% हैं. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 59.75% एक्टिव केस है. जबकि केरल में 11.27% और पंजाब में 5.38% एक्टिव केस हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन तीन राज्यों में कुछ जिले ऐसे हैं जहां केस बढ़ रहे हैं और राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है.  महाराष्ट्र में पांच जिले जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, वो हैं पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने और औरंगाबाद. पुणे में 28,817, नागपुर में 19,558, मुंबई में 13,862, थाने में 13,159 और औरंगाबाद में 8,877 एक्टिव केस हैं. इसी तरह पंजाब में पांच जिले हैं जहां सबसे ज्यादा राज्य के एक्टिव केस हैं. ये जिले है जालंधर, एसएएस नगर, होशियारपुर, पटियाला और लुधियाना. जालंधर में 1,587, एसएएस नगर में 1,443, होशियारपुर में 1,555, पटियाला में 1,327 और लुधियाना में 1,302 में एक्टिव केस हैं. वहीं, केरल में एर्नाकुलम, पथनामथितता, कन्नूर, त्रिसूर और पलक्कड़. एर्नाकुलम में 2,762, पथनामथितता में 2,548, कन्नूर में 2,348, त्रिसूर में 2,249 और पलक्कड़ मेंं 2,153 एक्टिव केस हैं.


पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुईं 188 मौतें 


इस तरह पिछले 24 घंटों में 188 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई है. इसमें 86.7% सिर्फ 6 राज्यों में हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 87 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद पंजाब में 38, केरल में 15, छत्तीसगढ़ में 12, कर्नाटक में 6 और तमिलनाडु में 5 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हुई हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में पंद्रह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. ये राज्य हैं असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमन डीयू एंड डी दादरा नागर, नागालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश हैं.


ये भी पढ़ें