नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने आंतिकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने अभी तक पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है. आशंका है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं, सर्च ऑपरेशन जारी है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान 6 आतंकवादी मारे गए."


जानकारी के मुताबिक सेना को आज सुबह केरन सेक्टर में कुछ हलचल दिखाई दी, इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया.


पिछले एक हफ्ते में केरन सेक्टर में घुसपैठ की ये तीसरी बड़ी घटना है. हाल ही में केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश रोकने के दौरान सेना के दौ जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमें एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.


इस साल 1000 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि इस साल पाकिस्तान 1000 बार से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ की ताक में बैठे आतंकियों को कवर देने के लिए पाकिस्तान ऐसा कर रहा है.