शिमला: रविवार को अटल टनल रोहतांग में दोनों छोर पर 5000 से अधिक वाहनों का आवागमन हुआ. यह एक दिन में यहां आने वाले वाहनों का आज तक का सर्वाधिक आंकड़ा रहा. लाहौल स्पीति की ओर से 2,800 वाहनों का आवागमन पंजीकृत किया गया, जबकि लाहौल स्पीति से 2,650 वाहन मनाली की ओर आए. सिस्सू हैलीपैड पार्किंग क्षेत्र में अभी भी 200 से अधिक वाहन हैं.


अटल टनल रोहतांग के लिए भारी संख्या में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत राज्य पुलिस ने मनाली से लाहौल स्पीति तक यातायात की सुचारू आवाजाही के लिए व्यापक प्रबन्ध किए हैं.


अटल टनल बन रहा है पर्यटन केंद्र


आपको बता दें कि, टनल के अंदर माइनस 18 डिग्री तापमान होने के बावजूद पुलिस कर्मी टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे थे. देश के लिए रणनीतिक रूप से अति महत्वपूर्ण अटल टनल अब पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन गया है. पर्यटक मनाली घूमने के बाद अटन टनल होकर लाहौल स्पीति जा रहे हैं. मनाली की सड़कों पर भी लंबा जाम लग रहा है. सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल के बीच जाम की स्थिति बन रही है.


ये भी पढ़ें


गोरखपुर: एमएलसी संतोष यादव सनी ने पहलवानों का किया सम्मान, कहा- कुश्ती और पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया