तिरुवनंतपुरम: केरल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बिहार, ओडिशा और झारखंड के करीब 5700 फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को लेकर पांच ट्रेनें शनिवार को संबंधित राज्यों के लिए रवाना हुई.


हर ट्रेन में 1140 यात्री हैं क्योंकि आपस में दूरी बनाने के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. रविवार और सोमवार को प्रवासी श्रमिकों के लिए केरल से पांच ट्रेनों के रवाना होने की संभावना है. गृहसचिव डॉक्टर विश्वास मेहता ने बताया कि स्टेशन और गंतव्य निर्धारित किये जा रहे हैं.


राज्य से करीब 1100 श्रमिकों को लेकर केरल की राजधानी से ट्रेन झारखंड के हटिया के लिए रवाना हुई. कोच्चि के अलुवा से करीब 1,100 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्रेन ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए शुक्रवार की रात रवाना हुई थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि ओडिशा के उनके समकक्ष नवीन पटनायक ने उन्हें फोन किया और श्रमिकों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.


विजयन ने पटनायक से कहा कि केरल प्रवासी मजदूरों की वापसी की उम्मीद कर रहा है और वह वादा करते हैं कि अगर वे केरल लौटना चाहें तो केरल को कोई दिक्कत नहीं है. तिरूर, कोझिकोड, एर्णाकुलम साउथ, और अलुआ स्टेशनों से चार और ट्रेनें श्रमिकों को लेकर बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए रवाना हुई.


ये भी पढ़ें-


रश्मि देसाई के सपोर्ट में आए प्रिंस-युविका, अरहान खान को लेकर बोले- वो हमारी शादी में इसलिए आया क्योंकि...


भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 10 लाख से अधिक आरटी-पीसीआर जांच हो चुकी है: आईसीएमआर