अगले चार दिनों पांच केंद्रीय मंत्री करेंगे कश्मीर का दौरा, जम्मू में होंगी 50 से अधिक बैठक
इन मंत्रियों में मरेश पोखरियाल, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, श्रीपद नाइक और जी किशन रेड्डी का नाम शामिल हैं. संपर्क अभियान के तहत इनका उद्देश्य 370 हटने के बाद लोगों को होने वाले फायदे के बारे में बताना है.
![अगले चार दिनों पांच केंद्रीय मंत्री करेंगे कश्मीर का दौरा, जम्मू में होंगी 50 से अधिक बैठक five Union Ministers to Visit jammu kashmir fifty meetings will be in Jammu अगले चार दिनों पांच केंद्रीय मंत्री करेंगे कश्मीर का दौरा, जम्मू में होंगी 50 से अधिक बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/20171620/20190218132L.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में केंद्र के संपर्क कार्यक्रम के तहत आगामी चार दिनों में 36 में से सिर्फ पांच केंद्रीय मंत्री कश्मीर का दौरा करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि आगामी चार दिनों में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी घाटी का दौरा करेंगे.
नकवी मंगलवार को संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और श्रीनगर के बाहर दारा क्षेत्र में एक हाई स्कूल की नींव रखेंगे. वह शहर में हरवन इलाके के सरबंद में जल संरक्षण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. रेड्डी बुधवार को गांदेरबल जिले में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आरंभ करेंगे जबकि प्रसाद बृहस्पतिवार से दो दिन के लिए बारामूला जिले में रहेंगे.
यूपीः नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ कई शहरों में जारी है मुस्लिम महिलाओं का आंदोलननाइक गुरुवार और पोखरियाल शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि आगामी चार दिन में कश्मीर में केवल आठ बैठकें होंगी जबकि जम्मू क्षेत्र में ऐसी 50 से अधिक बैठकें और कार्यक्रम होंगे. कोई भी मंत्री आतंकवाद से पीड़ित दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में नहीं जाएगा. इसके अलावा मंत्री बडगाम, कुपवाड़ा और बांदीपुर भी नहीं जाएंगे.
इन दौरों का मकसद संविधान के अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हट जाने से होने वाले लाभों के बारे में लोगों को अवगत कराना है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पर आने वाले मंत्री लोगों से संवाद करेंगे और उनसे विकास के विषय पर बातचीत करेंगे.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)