घरेलू उड़ाने शुरू, तीन महीने से दिल्ली में फंसे पांच साल के बच्चे ने बेंगलुरू तक की अकेले यात्रा
तीन महीने से दिल्ली में फंसे पांच साल के बच्चे ने बेंगलुरू तक अकेले यात्रा की.एयरपोर्ट पहुंचने पर बच्चे को उसकी मां लेने पहुंची.
बेंगलुरु: लॉकडाउन के दो महीने बाद आज देशभर में घरेलू हवाई उड़ान सेवा शुरू हो गई है. जिसके बाद देश के शहरों में फंसे लोग अब अपने अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि अलग-अलग राज्यों के अलग अलग क्वॉरन्टीन के नियम हैं. इसी बीच एक पांच साल का बच्चा दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट में बैठकर अकेलेे पहुंचा.
पांच साल के इस बच्चे का नाम विवान शर्मा है. जो आज सुबह दिल्ली से बेंगलुरू अकेले फ्लाइट में ट्रेवल कर करीब 2 महीने बाद अपनी मां के पास पहुंचा. विवान शर्मा मास्क, ग्लास शील्ड और ग्लव्स पहने हाथ में स्पेशल कैटगरी वाला बोर्ड लिए जैसी ही एयरपोर्ट से बाहर निकला तो मां से मिलकर बहुत खुश हुआ. विवान दिल्ली में अपने ग्रैंड पेरेंट्स के पास था और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गया था.
विवान शर्मा की मां अपने बच्चे को लेने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची थी. उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन महीनों से दिल्ली में था. वहां अपने दादा-दादी के पास था. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर फ्लाइट अटेंडेंट ने बच्चे को उसकी मां को सौंपा. विवान को लेने पहुंची उसकी मां ने तीन महीने बाद अपने बेटे को सामने से देखा लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए उसे गले नहीं लगाया.
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने घरेलू उड़ानों को लेकर अपने अलग नियम बनाए हैं. जिसमें 6 राज्यों से आने वाले लोगों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन और 7 दिन होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा. यह राज्य तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली हैं. इसके अलावा बाकी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
Eid 2020: हिजाब पहन सारा अली खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, बेहद खास हैं तस्वीरें