Demonetisation: नोटबंदी के पूरे हुए 5 साल, कांग्रेस से लेकर NCP तक... जानें किसने केन्द्र सरकार से किए क्या सवाल
Five Years After Demonetisation: नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा- आज नोटबंदी को 5 साल पूरे हो गए, ना कला धन वापस आया, ना भ्रष्टाचार कम हुआ.
![Demonetisation: नोटबंदी के पूरे हुए 5 साल, कांग्रेस से लेकर NCP तक... जानें किसने केन्द्र सरकार से किए क्या सवाल Five years of demonetisation Congress and NCP attack on Government Demonetisation: नोटबंदी के पूरे हुए 5 साल, कांग्रेस से लेकर NCP तक... जानें किसने केन्द्र सरकार से किए क्या सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/8fafa6284e03312dc376c979939dbfac_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Five Years After Demonetisation: मोदी सरकार की तरफ से काले धन पर प्रहार करने के लिए पांच साल पहले नोटबंदी की फैसला किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 की आधी रात को पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. इस फैसले का मुख्य मकसद देश में डिजिटल उद्देश्य को बढ़ाने के साथ ही काले धन पर रोक लगानी थी.
प्रियंका बोलीं- नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अगर यह कदम सफल था तो फिर भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ और आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई ? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया ? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई ? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई ? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा ?’’
अगर नोटबंदी सफल थी तो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 8, 2021
भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?
कालाधन वापस क्यों नहीं आया?
अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई?
आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई?
महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?#DemonetisationDisaster
नवाब मलिक ने कहा- न काला धन आया, ना आतंकवाद बंद हुआ
इधर, नेशनलिस्ट काग्रेस पार्टी ने नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा- आज नोटबंदी को 5 साल पूरे हो गए, ना कला धन वापस आया, ना भ्रष्टाचार कम हुआ और ना आतंकवाद बंद हुआ. मोदी जी ने 3 महीने मांगे थे, अब वह ही बता दे के हमें किस चौराहे पर आना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 1000 और 500 रुपये के नोट चलन से बाहर हो गए थे. फिर 2000 और 500 रुपये नये नोट जारी किए गए थे.
आज नोटबंदी को ५ साल पूरे हो गए,
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021
ना कला धन वापस आया, ना भ्रष्टाचार काम हुआ और ना आतंकवाद बंध हुआ.
मोदी जी ने ३ महीने मांगे थे, अब वह ही बता दे के हमे किस चौराहे पर आना है
वहीं बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने #नोटबन्दी_काला_दिन के साथ कू पर लिखा, ''नोटबन्दी से काला धन नहीं आया, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा उनके कुछ खास पूंजीपतियों को लाभ देकर किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों व मेहनतकश लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया. सरकार द्वारा इस अचानक लिए गए फैसले से लाइन में लगे कितने ही मासूमों की जान चली गयी.''
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कू पर लिखा, ''नोटबंदी के 5 साल बीत जाने पर सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नोटबंदी का आम जन पर क्या प्रभाव पड़ा और देश को क्या हासिल हुआ?''
डिजिटल लेनदेन के साथ बढ़ा नोटों का चलन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मूल्य के हिसाब से चार नवंबर, 2016 को 17.74 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे, जो 29 अक्टूबर, 2021 को बढ़कर 29.17 लाख करोड़ रुपये हो गए. आरबीआई के मुताबिक, 30 अक्टूबर, 2020 तक चलन में नोटों का मूल्य 26.88 लाख करोड़ रुपये था. 29 अक्टूबर, 2021 तक इसमें 2,28,963 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. वही सालाना आधार पर 30 अक्टूबर, 2020 को इसमें 4,57,059 करोड़ रुपये और इससे एक साल पहले एक नवंबर, 2019 को 2,84,451 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Xplained: नोटबंदी के पांच साल, कालेधन से लेकर डिजिटलीकरण तक... जानें क्या-क्या हुए बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)