चेन्नई: चेन्नई से 25 यात्रियों को लेकर अबू धाबी जाने वाली उड़ान के रवाना होने से पहले पायलट को उसमें तकनीकी गड़बड़ी नजर आयी जिससे उड़ान में खासी देरी हुयी. हवाई अड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस उड़ान को रविवार को तड़के दो बजकर 55 मिनट पर रवाना होना था और उसे अपने गंतव्य पर चार बजकर 40 मिनट पर पहुंचना था. लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह फिलहाल यहीं हवाई अड्डे पर ही है.


विमानन कंपनी ने यात्रियों को सूचना दी कि यात्रा में ‘तकनीकी गड़बड़ियों’ के चलते विलंब हुआ और अब इस विमान के सोमवार तड़के रवाना होने की संभावना है.


यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पायलट को कॉकपिट में गड़बड़ी नजर आयी या फिर विमान को उड़ान भरने के लिए रनवे पर ले जाने के दौरान गड़बड़ी मिली. विमानन कंपनी ने कहा कि उसने यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराने के लिए कदम उठाये हैं.


यह भी पढ़ें:


सरकार को 200 रुपये, प्राइवेट में 1000 रुपये में मिलेगी सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' वैक्सीन- अदार पूनावाला