Weather in India: आसमां से जमीन तक Fog!53 फ्लाइट्स कैंसिल, कुछ डिले, रेलगाड़ियों की भी थमी रफ्तार
Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए बताया कि घने कोहरे के चलते 53 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. कम विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.
Flights and Trains Cancelled: एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है तो वहीं कोहरे ने रेल, हवाई, सड़क यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने घने कोहरे के चलते उड़ानों में देरी को लेकर एक नई सूचना दी है. प्रशासन के अनुसार, घने कोहरे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं और कुल 53 उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा राजधानी में विजिबिलिटी कम होने के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई रद्द कर दी गई हैं.
Delhi Airport has reported delays in flight operations affecting around 120 flights, both (domestic and international) arrivals and departures, due to dense fog: Delhi Airport FIDS (Flight Information Display System)
— ANI (@ANI) January 17, 2024
कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चली, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गए. इनमें ज्यादातर ट्रेनें 6 घंटे से ज्यादा लेट थी. इन ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है.
कौन सी ट्रेनें लेट?
- ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22437 प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20171 रानी कमलापति- निज़ामुद्दीन वंदे भारत
- ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
- ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी
- ट्रेन संख्या 12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
- ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें:-