नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच उड़ानें 8 जनवरी से फिर से शुरू होंगी.
हालांकि सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए दोनों देशों की एयरलाइन्स को प्रति सप्ताह 15-15 प्लाइट्स की ही परमिशन दी जाएगी. यानी सप्ताह में 30 प्लाइट्स ही चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से संचालित होंगी.
उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्वीट किया “भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानें 8 जनवरी, 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, 23 जनवरी, 2021 तक दोनों देशों की एयरलाइन के लिए प्रति सप्ताह 15 फ्लाइट्स का संचालन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से होगा. डीजीसीए जल्द ही विवरण जारी करेगा.”
यूके में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आने पर रोकी गई थी फ्लाइट्स
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आने के बाद भारत ने 22 दिसंबर की मध्यरात्रि से भारत और ब्रिटेन के बीच फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया था. देश में लगभग 30 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है.
अब 8 जनवरी को 16 दिनों के लिए निलंबित किए जाने के बाद उड़ानें फिर से शुरू होंगी. इस बीच में लगभग 140 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. पहले रोजाना लगभग 10 फ्लाइट्स आती थीं और अब रोजाना लगभग चार फ्लाइट्स होंगी. ऐसे में एयरलाइन कंपनियों के लिए भी यात्रियों को अकोमोडेट करने की चुनौती होगी. एक एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर कहा, महामारी को नियंत्रित करने के लिए ऐसा करने की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि यात्री हमारी लिमिट्स को समझेंगे.
यह भी पढ़ें-
देशभर में आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें कैसी हैं तैयारियां
Weather Update: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, तीन जनवरी से कुछ राहत मिलने की संभावना