नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के डिजिटल बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने मंगलवार को एक नई लोन योजना की घोषणा की. इस योजना से किराना दुकानों को अपनी जरूरतों को पूरा करने और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल की लोन पेशकश में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी में 'ईजी क्रेडिट' शामिल है और यह देश में किराना की स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए की गयी पहलों के अनुरूप है.
इन नई पेशकश के माध्यम से किराना दुकानें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ पार्टनरशिप में एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग के जरिए जीरो लागत पर लोन हासिल कर सकते हैं. योजना के तहत 14 दिन तक की ब्याज मुक्त अवधि के तहत 5,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.
क्या है कंपनी का मुख्य लक्ष्य
फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य किराना और खुदरा विक्रेताओं के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनकी वृद्धि के सफर को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि हमारी नई ऋण योजना उन स्थानीय चुनौतियों को हल करने के लिए तैयार की गयी है जिनका भारत में किराना दुकानें सामना करती हैं. इससे उन्हें अपने नकदी प्रवाह का प्रबंधन करने और हमारे मंच पर अपने खरीद के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि पूरे बी2बी खुदरा पारिस्थितिकी तंत्र को डिजिटलीकरण के लाभ मिलें."
ये भी पढ़ें-
Tips: WhatsApp चैट में अपने फेवरेट फोटो को ऐसे बनाएं वॉलपेपर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Samsung Galaxy A52s 5G से उठा पर्दा, 8 GB रैम और 64 MP के कैमरे से लैस है स्मार्टफोन