नई दिल्ली : बिहार में बाढ़ का कहर बरकरार है. बाढ़ से अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है. आज ही 51 लोगों की जान गई. सबसे ज्यादा 57 मौत अररिया में हुई. बिहार के कुल 20 जिले की करीब सवा करोड़ आबादी बाढ़ से प्रभावित है.
बिहार के सीमांचल क्षेत्रों और नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की तकरीबन सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
4.64 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
पिछले दिनों
बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी से घिरे 4.64 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इसके अलावा इन क्षेत्रों में 1,289 राहत शिविर खोले गए हैं, जिसमें करीब 3.92 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. वहीं 1,765 सामुदायिक रसोई खोली गई है, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.
बता दें कि राज्य की कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी आई है, जिससे बाढ़ का पानी कई इलाकों से निकल रहा है, लेकिन अब भी कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.