Bangalore Food: बेंगलुरु में बाढ़ से बेहाल लोग होटल के कमरों में ठहरने को मजबूर, किराए में की गई बढ़ोतरी
Bangalore Flood Effect: बेंगलुरु में बाढ़ से बेहाल लोग होटल के कमरों में ठहरने के लिए मजबूर हैं. इसी मजबूरी का फायदा उठाकर होटल के कमरों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. लोगों को रूम भी नहीं मिल रहे.
Hotel Rent In Bangalore: बेंगलुरु (Bangalore) में आई बाढ़ (Flood) के बाद बेहाल लोग होटल के कमरों (Hotel Rooms) की शरण लेने पर मजबूर हैं क्योंकि घरों में पानी भर गया है. होटल के कमरों की मांग में तेजी आई है. घरों में पानी भर जाने से लोगों ने बचाव के लिए होटल का रुख लिया है जिससे कमरों के किराये (Hotel Rent) बढ़ गए हैं. होटल इंडस्ट्री (Hotel Indsutry) की कंपनियों ने कहा है कि शहर के ज्यादातर होटलों में पहले से ही बहुत अधिक भीड़ थी. होटलों की बढ़ी कीमतें केवल बाढ़ की वजह से नहीं हैं.
तो वहीं, ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी के एक ब्रांड ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में बेंगलुरु में ओयो की औसत कीमत 1,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा है, जिससे शहर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए यह एक किफायती और आसानी से रहने का बेहतर विकल्प बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारा ‘नियरबाय स्टे’ विकल्प और ‘पे एट होटल’ सुविधा ओयो की बुकिंग को आसान बनाती है.
होटल की मांग हमेशा रही
हम उम्मीद करते हैं कि शहर के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान लोगों को रिहायश के लिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था मिलेगी. लीला पैलेस बेंगलुरु के एक कर्मचारी ने कहा कि किराये और मांग के आधार पर होटल कीमत हमेशा गतिशील रही है. मौजूदा समय में होटल की एक रात के लिए दो कमरे की कीमत 15,750 रुपये है जबकि एक रात के लिए एक कमरे की कीमत 15,000 रुपये है इसमें टैक्स भी शामिल है.
98 प्रतिशत कमरों की बुकिंग पहले से
आईबिस बेंगलुरु सिटी सेंटर (Banglore City Centre) के एक कर्मचारी ने कहा कि बाढ़ से पहले भी शहर के 98 प्रतिशत कमरों की बुकिंग (Room Booking) थी. वहीं, एक कमरे के लिए किराया पहले से ही 6,800 रुपये पर नाइट और दो कमरे का किराया पर नाइट के हिसाब से 7,100 रुपये से अधिक था. जबकि, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotel Company) ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु से लेकर मुबंई में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, बिहार में भी बाढ़ का सितम, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Silicon City पर सितम ढाने वाले कौन ? अवैध निर्माण ने Bengaluru को बर्बाद किया ? | Ghanti Bajao