Flood Update: भारत के कई राज्यों में इन दिनों बारिश (Rain) के कारण बाढ़ का प्रकोप जारी है. इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, केरल और असम शामिल हैं. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी भारी बारिश के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं.


यहां लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है जिस कारण दुर्घटना के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के पूंछ से समाने आया है, जहां नदी में फंसे दो युवकों को सेना के जवानों ने बचा लिया. अचानक नदी का बहाव तेज होने से दोनों युवक सैलाब में बीच फंस गये थे. 


पूंछ में सेना ने किया नदी में फंसे युवकों का रेस्क्यू


दरअसल, भारी बारिश के कारण पुंछ (Poonch) की बेतार नदी में अचानक आए उफान के कारण दो युवक नदी की तेज धार के बीच फंस गए. पुंछ में तैनात सेना की दुर्गा बटालियन (Durga Battalion) के जवानों को जैसे ही इस की सूचना दी गई उन्होंने युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया. सेना के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. सेना के अधिकारियों ने बताया कि काफी देर तक पानी के तेज बहाव में फंसे होने की वजह से दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी लिहाजा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ओडिशा में गर्भवती महिलाओं को किया रेक्स्यू


ओडिशा (Odisha) में भी इन दिनों सैलाब के कारण हालत खराब है. ओडिशा के कयूंझार जिले में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच तेलकोई ब्लॉक के मुडा शाही इलाके में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को अस्पताल पहुंचाने के लिए दमकल विभाग की मदद ली गई. दमकलकर्मियों ने महिला को स्ट्रेचर के जरिए समकोई नदी को पार कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की.


छत्तीसगढ़ में नदी किनारे कराई गई डिलिवरी


ओडिशा की ही तरह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी भारी बारिश के कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रेस्क्यू टीम ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण सभी रास्ते बंद हो गए. रेस्क्यू टीम गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की कोशीश करती है. लेकिन बारिश के कारण नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने के कारण महिला अस्पताल नहीं पहुंच सकी और नदी किनारे ही डिलवरी करानी पड़ी. फिलहाल बच्चा और उसकी मां दोनों सुरक्षित हैं.


इसे भी पढ़ेंः-


Explained: राष्ट्रपति चुनाव में आज 4800 MP-MLA करेंगे वोट, BJD से TMC तक कौन किसके साथ खड़ा? आंकड़ों से समझें


America Firing: अमेरिका के इंडियाना में अंधाधुध फायरिंग, हमलावर समेत 4 की मौत