Flood In India: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का प्रकोप जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) से लकेर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan), केरल (Kerala), समेत अन्य कई राज्य इनमें शामिल हैं. हिमाचल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. राज्य के किन्नौर जिले के शलखर गांव में बीते दिन बादल फट गया. बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और चारो ओर तबाही देखने को मिली. 


फुट ब्रिज बहते दिखें तो वहीं सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव के चलते बह गईं. जिला परिषद सदस्य शांता कुमार के मुताबिक, तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटे. वहीं, भारी बारिश के चलते लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि लोग अपना सभी सामान लेते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने में लगे हैं. 


स्कूल बस नदी में बही


उत्तराखंड की बात करें तो यहां हाल बेहाल बना हुआ है. बीते दिन राज्य के चंपावत में एक स्कूल बस तेज बहाव के चलते नदी में बह गई. बस में सवार चालक और एक अन्य शख्स को हादसे में चोट आई जिनका इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. गनीमत ये रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे. बताया जा रहा है कि बाद में जेसीबी की मदद से स्कूल बस को खाई से निकाला गया. वहीं, देहरादून में भी भारी बारिश और बाढ़ के चलते स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. आज शहर भर के स्कूल बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं.


पूंछ में दो युवक नदी की तेज धार के बीच फंस गए


बता दें, जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है जिस कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. साथ ही दुर्घटना के कई मामले सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारी बारिश के कारण बेतार नदी में अचानक आए उफान के कारण दो युवक नदी की तेज धार के बीच फंस गए. पुंछ में तैनात सेना के जवानों को जैसे ही इस की सूचना मिली रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि काफी देर तक पानी के तेज बहाव में फंसे होने की वजह से दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने लगी लिहाजा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


यह भी पढ़ें.


Jharkhand News: CM के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को किया गिरफ्तार


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, CM शिंदे का दावा- स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी