Indian States Flood Situation: देश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद आई बाढ़ (Flood) से बुरा हाल है. महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ से अब तक 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए ठाणे में 12वीं तक सभी स्कूल (School) बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से अब तक 89 लोगों की मौत हो गई है, गुजरात में 83 लोगों की मौत हो चुकी है. नवसारी में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. मध्य प्रदेश में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. छिंदवाड़ा से लेकर हरदा तक बुरा हाल है. एमपी के पांच जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.


महाराष्ट्र में के पालघर में वैतरणा नदी उफान पर है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. नदी किनारे बसे गांव पानी में डूबने लगे हैं. पालघर के वहाडोली में काम करने गए 13 मजदूर वैतरणा नदी में फंस गए. घंटो ऑपरेशन चलता रहा. पानी का बहव काफी तेज होने की वजह से NDRF को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया. देर रात तक मजदूरों को जब निकालने में कामयाबी नहीं मिती तो राज्य सरकार से मदद मांगी गई.


महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन की दोहरी मार


पालघर जिले में बहने वाली तानसा नदी भी खतरे के निशान को पार कर गई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि तानसा नदी पर बना पुल पानी में डूब गया है. तानसी नदी पर बने गोराड पुल के पानी में डूबने से पालघर के वडा तालुका के कई गांवों का संपर्क टूट गया है. पालघर में बाढ़ और बारिश की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ गांवों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह लैंडस्लाइड ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं. बुधवार को पालघर के पास अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर लैंडस्लाइड होने से रास्ता जाम हो गया. उधर भारी बारिश से नालों में उफान की वजह से ठाणे में एक 7 साल का बच्चा पानी में बह गया. बताया जा रहा है कि बच्चा साइकिल चला रहा था और अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो पानी में गिर गया. हादसे की खबर मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश में जुट गई लेकिन देर रात तक बचाव टीम को कोई सफलता नहीं मिली ठाणे में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है. गोंदिया में भी बाढ़ की वजह से पूरी सड़क ही सैलाब में बह गई. इस तरह की खबरें महाराष्ट्र कई जिलों से आ रही हैं.


गुजरात में बाढ़ का विकराल रूप


गुजरात के नवसारी में बाढ़ के विकराल रूप को देखा गया. नवसारी में नदी का उफान सबकुछ अपने आगोश में समा लेने के लिए बेताब नजर आया. नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. पहले थोड़ा थोड़ा पुल दिखाई दे रहा था लेकिन अचानक नदी में तेज उफान आ गया नदी की लहरें समंदर की लहरों में तब्दील हो गई. लहरें पुल से कई फीट ऊपर तक उठती नजर आईं. एक पल तो ऐसा लगा जैसे नदी का ये विकराल रूप कहीं पुल का ना बहा ले जाए. नदियों के उफान का असर रिहायशी इलाकों में पड़ने लगा है. रिहायशी इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. घरों की निचली मंजिल पानी में समा गई है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं नवसारी में बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं.


मध्य प्रदेश में भी बुरा हाल


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. भारी बारिश (Heavy Rain) से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कहीं पुल बह गया है तो कहीं लोग सैलाब में बह गए. छिंदवाड़ा की जाम नदी पूरे उफान पर है. बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. पानी का बहाव काफी तेज है. छिंदवाड़ा में रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ (Flood) का पानी घुस गया है. गांव के गांव पानी में डूबे हुए हैं. ऐसा कोई घर नहीं बचा है जो पानी में ना डूबा हो. ऐसे में इनके सामने खाने पीने का संकट भी खड़ा होने लगा है. छिंदवाड़ा में इन दिनों भारी बारिश से जगह जगह सड़कें टूट गई हैं. पानी पुल को भी बहा ले गया है. लोगों को आने जाने में काफी मुश्किल हो रही है. छिंदवाड़ा के सौसर में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश से बिछुआ के पास पुल टूट गया. बताया जा रहा है कि नागपुर हाइवे (Nagpur Highway) पानी भरने के बाद काफी देर तक बंद रहा. मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. ऐसे में आज भी एमपी के कई जिलों में सैलाब तांडव मचा सकता है.


ये भी पढ़ें: Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या बढ़ी


ये भी पढ़ें: Gujarat Flood Update: गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का कराया जा रहा सर्वे, करोड़ों के नुकसान का अनुमान