Rain Live Updates: यमुना में लगातार बढ़ रहा वाटर लेवल, एलजी ने बुलाई डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक
Flood Live Updates: उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह पर जल प्रलय की स्थिति है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान को पार गई है.
LIVE
Background
Heavy Rain And Flood Live Updates: उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश ने कई इलाकों में तबाही की स्थिति ला दी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के चलते जान-माल का नुकसान हुआ है. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ड जारी किया गया है.
इधर, देश की राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश की चलते यमुना का जलस्तर पहले ही खतरे के निशान को पार कर गया है. बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बारिश की स्थिति की समीक्षा करने और दिल्ली में जलभराव को दूर करने के लिए मंगलवार (11 जुलाई) को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि कुछ ज़िलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट था, जिन्हें अब रेड अलर्ट कर दिया गया है. उत्तरकाशी में हादसा हुआ है जिसमें 3 गाड़ियों पर पत्थर गिरने से 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए. यात्रियों को लगातार चेतावनी दी जा रही कि कहीं भी ऐसी जगह न जाएं जहां पत्थर गिरने की आशंका हो. मुख्यमंत्री धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है. मंगलवार (11 जुलाई) को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दो दिनों में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 24 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून के आदेश के बाद अब तक 63 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मंगलवार को सीएम सुक्खू कसोल, खीरगंगा और अन्य प्रभावित जगहों का दौरा किया और वह इस दौरान लोगों से भी मिले.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी बात की है. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन मिला है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. मंगलवार बारिश कम होने पर लोगों के लिए फिर से आवाजाही शुरू हो गई है.
Delhi Rain Update: यूथ कांग्रेस बाढ़ प्रभावित लोगों की करेगी मदद
भारतीय युवा कांग्रेस एसओएस टीम 13 जुलाई को सुबह 7 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली के जस्ट क्रॉस सिग्नेचर ब्रिज पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री चाय, दूध ब्रेड, बिस्कुट और पानी वितरित करने जाएगी.
दिल्ली में उफान पर यमुना, जलस्तर पहुंचा 208.05 के पार
दिल्ली में कई दिनों की लगातार बारिश के बाद यमुना नदी उफान पर है. यमुना का जलस्तर 208.05 के पार पहुंच गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि रात 8 बजे हथिनीकुंड बैराज से 1,47,857 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
Rain Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
Delhi Rains: दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुलाई बैठक
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा के लिए कल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे.
Delhi Rains: दिल्ली में लोगों की निकासी का काम जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने दिल्ली में यमुना के बाढ़ क्षेत्र से लोगों को उनके मवेशियों सहित बचाया. यमुना खतरे के निशान को पार कर गई है. 8 बजे यमुना नदी का जलस्तर 207.89 मीटर दर्ज किया गया.
#WATCH | Police and local administration rescued people along with their livestock from Yamuna floodplains in Delhi as the river breached its all-time high mark today pic.twitter.com/61eyM1cVor
— ANI (@ANI) July 12, 2023