नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान में इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. यहां ब्रह्मपुत्र और बराक नदियां कई अन्य सहायक नदियों के साथ ज्यादातर जगहों पर खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गंगा के क्षेत्रों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कल पूरी रात बारिश हुई, जिससे राजमार्गों पर पानी भरने की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया.
वहीं, पड़ोसी तटीय राज्य उड़ीसा के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र बनने से कल तेज गति की सतही हवाओं के साथ अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
प्रमुख नदियों में बढ़ते जलस्तर से पैदा हो रही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने उत्तरी क्योंझर और भद्रक जिले में ओडिशा आपदा त्वरित कार्यबल (ओडीआरएएफ) दल भेजा गया है.
गुजरात के बनासकांठा जिले में 1,526, पाटन जिले में करीब 500 और गांधीनगर के कलोल से 200 लोगों को बाढ़ की स्थिति के बाद सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई भारी बारिश की वजह से बनासकांठा और पाटन जिले के नदियों और बांधों में पानी आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई है. वाराणसी में करीब 100 मिमी बारिश दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हुई है.