Flood Threat in Delhi: पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के कारण यमुना नदी उफान पर है. इसी के चलते हरियाणा के हथनीकुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. हथनीकुंड से इस पानी को दिल्ली आने में 72 घंटे लग सकते हैं, जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.


इस खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने दिल्ली में यमुना किनारे रहने वाले लोगों को झोपड़ियां खाली करके सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए कहा है. दिल्ली में यमुना किनारे कई किलोमीटर के इलाके में लोग रहते हैं, जो यहां खेती करते हैं.


यमुना का जल स्तर बढ़ा


यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पानी का स्तर करीब डेढ़ मीटर तक बढ़ चुका है. प्रशासन ने बोट से अनाउंसमेंट करके बच्चों को पानी के पास जाने से मना किया है. लेकिन शायद प्रशासन ने अनाउंसमेंट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली और इन्हें पानी में जाने से रोकने वाला कोई नहीं.


काफी कम बने हैं बाढ़ के हालात


हालांकि पिछले 4-5 सालों में राजधानी में बाढ़ के हालात काफी कम ही बने हैं लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है. यमुना के बेहद करीब रहने वाले लोगों को प्रशासन को जल्द से जल्द हटाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन