बाढ़ से हाहाकार: बिहार में अबतक 127, असम में 86 की मौत, करीब सवा करोड़ लोग प्रभावति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में बाढ़ के हालात का जायज़ा लिया. मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से बात की. बिहार में 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है. दोनों राज्यों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां अबतक 213 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब सवा करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावति हैं. अकेले बिहार में 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 127 लोगों की मौत हुई है. वहीं असम में 18 जिलों में बाढ़ ने 86 लोगों को लील लिया है.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, आपदा से 13 जिले प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा 37 लोगों की मौत सीतामढ़ी में हई है. वहीं, मधुबनी में 30, अररिया (12), दरभंगा (12), शिवहर (10), पूर्णियां (नौ), किशनगंज (सात),मुजफ्फरपुर (चार), सुपौल (तीन), पूर्वी चंपारण (दो) और सहरसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
111 प्रखंडों में 88.46 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
बाढ़ प्रभावित दो जिलों कटिहार और पश्चिमी चंपारण से अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि राज्य में 13 जिलों की 1,269 पंचायतों के 111 प्रखंडों में 88.46 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, पांच नदियां - बागमती, बूढी गंडक, कमला बलान, अधवारा और खिरोई नदी राज्य में नौ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना है
पीएम मोदी ने सीएम नीतीश से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में बाढ़ के हालात का जायज़ा लिया. मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से बात की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ केंद्र सरकार प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हम हर संभव जरूरी सहायता देना जारी रखेंगे.’’
Spoke to Bihar CM @NitishKumar Ji and Deputy CM @SushilModi Ji and reviewed the situation arising due to floods in various parts of Bihar. The Centre has been working with the State Government to help those affected and we will continue providing all possible assistance needed.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2019
पीएम मोगी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी से बात की और बिहार के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ से उपजे हालात की समीक्षा की.’’
असम में बाढ़ से मृतकों की संख्या 86 पहुंची
असम में सोमवार को बाढ़ से चार और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 86 पहुंच गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि वैसे तो रविवार से अब तक प्रभावित 17 जिलों में पानी घटा है और जलस्तर में सुधार हुआ है. बाड़पेटा में दो लोगों की मौत हुई जबकि कोकराझार और धुबरी में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार धेमाजी, सोनितपुर, दर्रांग, बक्सा, नलबाड़ी, चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, ग्वालपाड़ा, कामरूप, कामरूप (एम),मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और कछार बाढ़ प्रभावित जिले हैं.
एएसडीएमए के मुताबिक 17 जिलों में 1,348 गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं. राज्य के 522 राहत शिविरों में 50,470 लोग रह रहे हैं जबकि 28 राहत वितरण केंद्र राज्य में चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: रोड एक्सीडेंट में घायल पीड़िता की हालत गंभीर, योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश जम्मू कश्मीर: 35ए और 370 पर अटकलों का बाजार गर्म, मस्जिदों का ब्योरा जुटाने वाले पुलिस के आदेश का विरोध आज राज्यसभा में आएगा तीन तलाक बिल, बहुमत ना होने के चलते बिल पास करवाना सरकार के लिए चुनौतीMP: भारी बारिश से एक दर्जन जिलों का बुरा हाल, नदियां उफान पर