नई दिल्ली: बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है. दोनों राज्यों में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां अबतक 170 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब सवा करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावति हैं. अकेले बिहार में 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 104 लोगों की मौत हुई है. वहीं असम में 18 जिलों में बाढ़ ने 66 लोगों को लील लिया है.
76 लाख 85 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित
बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 76 लाख 85 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के 12 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अब तक 104 लोगों की मौत हुई है, जबकि 76 लाख 85 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है.
बिहार में बाढ़ से मरने वाले 102 लोगों में सीतामढी के 27, मधुबनी के 23, अररिया के 12, शिवहर एवं दरभंगा के 10-10, पूर्णिया के 9, किशनगंज के 5, सुपौल के 3, पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर के 2-2 और सहरसा के एक व्यक्ति शामिल हैं. इन 12 जिलों में कुल 81 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जहां 76,400 लोग शरण लिए हुए हैं और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए 712 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाई गई NDRF की 26 टीमें
बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं और 125 मोटरबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार की कई नदियां - बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी विभिन्न स्थानों पर आज सुबह खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.
भारत मौसम विभाग के अनुसार बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह तक हल्की से साधारण बारिश की संभावना जतायी गयी है.
असम में बाढ़ से मृतकों की संख्या 66 हुई
असम में बाढ़ की चपेट में आकर दो और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतक संख्या 66 हो गई. राज्य में बाढ़ के हालात जस के तस हैं और कुल 33 में से 18 जिलों में 30.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. बाढ़ में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 16 गेंडों समेत 187 जानवरों की भी मौत हुई है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ पर अपने दैनिक सांध्य बुलेटिन में कहा कि यह दो मौतें ढुबरी और धेमाजी जिले में हुई हैं. प्राधिकरण ने कहा कि जिला प्रशासनों ने 757 राहत शिविर और राहत वितरण केन्द्र बनाए हैं जिनमें कुल 96,890 विस्थापित लोग रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
इमरान खान से मुलाकात में ट्रंप ने कहा- मोदी ने कश्मीर पर मांगी थी मदद, भारत ने दावे को किया खारिज
असम: एनआरसी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सरकार की मांग 31 जुलाई तक बढ़े डेडलाइन
कर्नाटक में अभी भी बहुमत परीक्षण का इंतजार, देर रात तक चली विधानसभा में जमकर हुआ सियासी नाटक
बापू ने हमें रोका था, आज कहा जा रहा कि कब्रिस्तान या पाकिस्तान है तुम्हारी जगह- आजम खान