समस्तीपुर/बलिया: बिहार के समस्तीपुर और उत्तर प्रदेश के बलिया में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. समस्तीपुर में बाढ़ की वजह से हालात इतने बदत्तर हो गए हैं कि लोग अपने घर छोड़ने के मजबूर हो गए हैं. समस्तीपुर जिले में गंगा में उफान की वजह से उसकी सहायक नदियां भी उफान पर है. यहां से गुजरने वाली गंगा की सहायक बाया नदी में आई बाढ़ ने बुरा हाल कर दिया है.


समस्तीपुर में 36 हजार लोग प्रभावित


समस्तीपुर में बाढ़ से करीब 36 हजार लोग प्रभावित हैं. कई गांव का संपर्क जिले से टूट गया है. इलाकों में 71 नाव चलाई जा रही है ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. घऱ के चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे लोगों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है.


वहीं, बलिया की पुलिस चौकी में गंदे नाले का पानी भर गया है. बलिया में गंगा नदी में आई बाढ़ की वजह से शहर में नदी नाले उफान पर हैं. बलिया में गंगा के साथ साथ टोंस नदी भी पूरे उफान पर है जिसकी वजह से 10 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं.



पानी भरने की वजह से गांवों का संपर्क टूटा


कई इलाकों में पानी भरने की वजह से गांवों का संपर्क जिले से पूरी तरह से कट गया है. यही नहीं यहां टमाटर की फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेकने के लिए कल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी यहां पहुंचे थे, लेकिन जब उन्होंने बदइंतजामी देखी तो मौके पर मौजूद लेखपाल पर भड़क गए.


यह भी पढें-


पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता

भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार


पश्चिम बंगाल में भी लागू होगा NRC, किसी हिंदू को इससे बाहर नहीं रखा जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय


मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ट्रंप जाहिल आदमी