मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के तीन रेस्टोरेंट्स में पिछले दिनों भीषण आग लगी थी जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी. अभी तक गुनाहगार पकड़ में नहीं आए हैं. और अब महानगर पालिका आयुक्त ने बड़ा खुलासा किया है कि आग लगने की घटना के बाद उन पर कार्रवाई न करने का दवाब डाला गया था. आयुक्त से सदन में पूछा गया कि दवाब किसने डाला तो उन्होंने कांग्रेस के नेता राजा रवि की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बेहतर बता सकते हैं. मुंबई में ऐसे 17 रेस्टोरेंट हैं जिनमें अवैध निर्माण हैं. उन पर कार्रवाई न करने का दवाब डालने की बात आयुक्त ने कही.


चिंगारी बनी आग का कारण
कमला मिल्स कंपाउंड हादसे की जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि मोजो बिस्त्रो में उपलब्ध कराये गये अवैध हुक्का से निकली चिंगारी आग का संभावित कारण बनी. 29 दिसम्बर को इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी. मुम्बई दमकल की एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कमला मिल्स परिसर स्थित मोजो रेस्टोरेंट से यह आग शुरू हुई और पास के 1 एबव पब की छत तक फैल गई. पुलिस ने इससे पहले कहा था कि ज्यादातर लोग पब के शौचालय में फंस गये थे और दम घुटने के कारण मर गये थे. रिपोर्ट में कहा गया," ज्यादातर प्रत्यक्षदर्शियों से खुलासा हुआ है कि आग के समय मोजो रेस्त्रां में हुक्का उपलब्ध कराया गया था और ऐसी आशंका है कि हुक्का से निकली चिंगारी आग का संभावित कारण हो."


एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा
मुम्बई पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में 1 एबव पब के मालिकों के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. पब मालिकों कृपेश मनसुखलाल सांघवी, जिगार सांघवी और अभिजीत मंकार गत 29 दिसम्बर को हुई इस घटना के बाद से ही फरार हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें इन तीनों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था.




पुलिसवाले ने लगा दी अपनी जान की बाजी
सुदर्शन शिवाजी शिंदे ने वो किया जिसकी जितनी भी तारीफें की जाएं कम हैं. शिंदे ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया. मुंबई पुलिस के इस बहादुर कॉन्सटेबल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मुंबई के लोअर परेल इलाके में जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड ने अपनी तरफ से लोगों को बचाने की हर संभव कोशिश की. शिंदे फायर ब्रिगेड की मदद में जुट गए और ऐसे लोगों को बाहर निकाला जो धुएं के कारण बुरी हालत में थे. करीब 8 लोगों को शिंदे के अपनी जान पर खेल कर मौत के मुंह से बाहर निकाला.



पुलिस ने पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार किया
आग लगने की घटना के मामले में पुलिस ने पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार किया. अधिकारीयों ने बताया कि गिब्सन लोपेज (34) और केवीन बाजवा (35) को एन एम जोशी पुलिस थाने के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि लोपेज और बाजवा दोनों लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित पब में प्रबंधक के तौर पर काम करते थे. जब आग लगी थी तो वे पब में मौजूद थें लेकिन वे वहां मौजूद लोगों की मदद करने की बजाय वहां से भाग निकले.



बीएमसी की खुली नींद
आग की घटना के बाद बीएमसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए को कम-से-कम 100 रेस्तरां और पब के अवैध ढांचों को गिरा दिया. नगर निकाय के कम-से-कम एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह अभियान चलाया. कई विभागों के कर्मियों की छुट्टी और साप्ताहिक छुट्टी को रद्द कर दिया गया है और उन्हें रेस्तरां और पबों की विस्तृत सूची दी गई है, जहां प्रारंभिक जांच के दौरान उल्लंघन पाये गए थे. भीषण आग में 14 लोगों की जान चली गयी थी और 21 लोग जख्मी हो गए थे. मृतकों में खुशबू बंसाली भी थीं, जिनके 29वें जन्मदिन पर वहां पार्टी का आयोजन किया जा रहा था.