Rahul Gandhi Flying Kiss Row: बीजेपी की महिला सांसदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस करने का बुधवार (9 अगस्त) को आरोप लगाया. इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह सही नहीं है.
कांग्रेस की महिला सांसद गीता कोड़ा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''राहुल गांधी का आचरण कभी ऐसा नहीं रहा. वो महिलाओं का सम्मान करते हैं. राहुल गांधी हमेशा देश के हितों की बात करते हैं. आज भी जो उन्होंने बात की वो अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर को लेकर की थी. बीजेपी आदत से मजबूर है क्योंकि वो राहुल गांधी को हाउस में नहीं देखना चाहती. इसको लेकर बीजेपी ने प्रयास भी किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता फिर से बहाल की.''
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''मैं विजिटर गैलरी में थीं. उन्होंने (राहुल गांधी) ने स्नेह के भाव (gesture of affection) में ये किया.'' बीजेपी की महिला सांसदों की शिकायत और नाराजगी पर चतुर्वेदी ने कहा कि क्या उन्होंने (राहुल गांधी) ने कहा कि महिलाओं को दे रहा हूं. ये क्या बात हुई. इन्हें किस बात का दुख हो रहा है. वो कहते भी हैं कि मोहब्बत की दुकान है. आप लोगों को नफरत की आदत हो गई है तो मोहब्बत को मंजूर नहीं कर पा रहे हैं.
बीजेपी ने क्या मांग की?
पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी की महिला सांसदों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
बीजेपी ने शिकायत में क्या कहा?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को को 20 बीजेपी महिला सांसदों ने शिकायत की. इसमें कहा, ‘‘ हम आपका ध्यान आज सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की ओर दिलाना चाहती हैं .उक्त सदस्य ने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया और केंद्रीस मंत्री एवं सदन की सदस्य स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भावभंगिमा प्रदर्शित की जब वह सदन को संबोधित कर रही थी.’’
शिकायत करने वाले लेटर पर साइन करने वालों में शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, रेखा वर्मा, देवश्री चौधरी, संघमित्रा मौर्य, अपराजिता सारंगी और प्रतिभा भौमिक सहित कई महिला सांसद हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का आरोप- 'भाषण खत्म कर जाते वक्त राहुल गांधी ने किए फ्लाइंग किस के इशारे'