Flying Kiss Row: 'महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर क्यों चुप हैं स्मृति ईरानी', फ्लाइंग किस विवाद पर महुआ मोइत्रा ने पूछा सवाल
Mahua Moitra Reaction on Flying Kiss Controversy: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब पहलवानों ने बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोलीं.
Mahua Motra on Flying Kiss Controversy: फ्लाइंग किस विवाद पर गुरुवार (10 अगस्त) को तृणमूल कांग्रेस की सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद पर हमारी पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुछ नहीं बोलीं और अब फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.
बुधवार को स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया कि संसद से जाते समय उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया, जबकि उस समय महिला सांसद भी बैठी थीं. इसके बाद कई महिला बीजेपी सांसदों ने राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की. अब इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नया विवाद शुरू हो गया है जहां बीजेपी राहुल गांधी पर हमलवार है तो वहीं कई विपक्षी सांसद राहुल के समर्थन में आ गए हैं.
और क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, 'जब बीजेपी सांसद पर हमारी चैंपियन रेस्लर्स के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे तब केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री ने कुछ नहीं कहा. अब वह फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं.'
बृजभूषण शरण सिंह पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इस मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है 3-4 महीने जंतर-मंतर पर पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी.
बृजभूषण सिंह के खिलाफ 1599 पन्नों की चार्जशीट
28 मई को पहलवानों ने नई संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया, लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण वह वहां नहीं जा सके. जंतर-मंतर से हटाए जाने के दो दिन बाद पहलवान हरिद्वार गए और अपने मेडल गंगा में बहाने की घोषणा की. इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने हस्तक्षेप किया और पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें समझाया. पहलवानों की ओर से 5 दिन में कार्रवाई करने की मांग के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. 1599 पन्नों की चार्जशीट में 10 मामले, 44 गवाह और 108 लोगों के बयान दर्ज हैं.