आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री की अहम घोषणा, CAPF की कैंटीन में बिकेंगे सिर्फ स्वदेशी सामान | 5 बड़ी ख़बरें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बताया कि वेतन को छोड़ कर दूसरे प्रकार के भुगतान पर टीडीएस, टीसीएस की दर 31 मार्च 2021 तक 25 प्रतिशत कम की गयी है. पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें-
1. 'आत्म निर्भर' भारत के लिए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSME सेक्टर को बड़ी राहत दी. साथ ही आम आदमी के लिए TDS, इनकम टैक्स और EPF में राहत देने की घोषणा की है. https://bit.ly/2LnyV7U
2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बताया ईपीएफ कर्मचारी और नियोक्ता के अंशदान के लिए सरकार 2,500 करोड़ रुपये देगी, यह प्रोत्साहन योजना अगस्त तक के लिए बढ़ाई गई है. https://bit.ly/3culcZ6
3. एक जून से CAPF की कैंटीन में सिर्फ स्वदेशी सामान बिकेंगे. गृहमंत्री अमित शाह ने देश से ज्यादा से ज्यादा लोकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की अपील करते हुए इसकी घोषणा की. https://bit.ly/3dG7RwR
4. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार की उस अर्जी को मंजूरी दे दी है जिसमें उसने राज्य को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां देने को कहा था. https://bit.ly/3btEhcy
5. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात क्राइम ब्रांच ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जमात में भाग लेने आए लगभग 700 जमातियों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिए हैं. https://bit.ly/3dHYxJ6
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.