नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. निर्मला सीतारामन रियल स्टेट सेक्टर, एक्सपोर्ट सेक्टर और कॉरपोरेट सेक्टर में मंदी को दूर करने के लिए कई एलान कर सकती हैं. सीतारामन की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में होगी.


सरकार क्या-क्या घोषणाएं कर सकती है?


रियल स्टेट सेक्टर खास तौर पर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स यानी अटके पड़े प्रोजेक्ट्स पर सरकार राहत की घोषणा कर सकती है.


एक्सपोर्ट सेक्टर में भी स्लो डाउन है. ऐसे में सरकार एक्सपोर्ट में स्लोडाउन से पार पाने के लिए एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए कुछ वस्तुओं-सेवाओ में डयूटी राहत और छूट की घोषणा कर सकती है.


वहीं, सरकार कॉरपोरेट सेक्टर में कर राहत की घोषणा पर सरकार विचार कर रही है. कल पीएमओ से भी इस बारे में वाणिज्य मंत्रालय ने हरी झंडी ली है. सरकार की कॉरपोरेट सेक्टर में कर राहत की घोषणा जल्द होने के अनुमान है, लेकिन माना जा कि इस बारे में घोषणा वाणिज्य मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल करेंगे.


बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर संबंधित रिपोर्ट गाड़ियों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात पर नजर रखने वाली संस्था सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक सभी पैसेंजर वाहनों की बिक्री अगस्त महीने में 31.57 फीसदी की गिरावट आई है जिसमें पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट कारों की बिक्री में 41.09 फीसदी की गिरावट हुई है.


आर्थिक वृद्धि दर घटकर पांच फीसदी हुई


बता दें कि देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी ग्रोथ रेट) 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच फीसदी रह गयी. यह पिछले छह साल से ज्यादा वक्त में न्यूनतम स्तर है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट और कृषि उत्पादन की सुस्ती से जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट आई है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.


यह भी पढ़ें-


ABP न्यूज़ की खबर पर एक्शन: यूपी में अब मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कमाई पर खुद टैक्स भरेंगे


यूपी में फिलहाल लागू नहीं होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, मंत्री बोले- जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू होंगी


अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी सरकार, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कर सकती हैं बड़े एलान


तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ABP न्यूज़ का ओपिनियन पोल जल्द