एक्सप्लोरर
Advertisement
आर्थिक पैकेज के लिये लगातार तीन दिन होगी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज गरीबों के लिए एलान तो कल MSME को सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिनों में 20 लाख करोड़ के पैकेज पर विस्तार से जानकारी देंगी. आज पहले दिन के एलानों के तहत 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में से गरीबो के लिए राहत की घोषणाएं होगी.
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गरीबों के लिए राहत के पैकेज का ऐलान करेंगी. कल लघु और मध्यम उद्योगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान होगा और शुक्रवार को कंपनी और कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए राहत पैकेज के बंटवारे का ऐलान किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिनों में 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान करेंगी. आज पहले दिन के एलानों के तहत 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में से गरीबो के लिए राहत की घोषणाएं होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता गरीब तबका है. रोज कमाने और रोज खाने वाला तबका है. रेहड़ी पटरी वाला काम करने वाला तबका है और प्रवासी मजदूर के रूप में काम करने वाला तबका है. यह तबका लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित है और इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन को सिर्फ और सिर्फ गरीबों को राहत देने वाली पैकेज की घोषणाओं के लिए चुना गया है,
14 मई को यानी कल गुरुवार को एमएसएमई क्षेत्र यानी लघु और मध्यम उद्योगों के लिए राहत के पैकेज के बंटवारे का ऐलान होगा. लॉडाउन की वजह से इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा झटका लगा है और यह वह सेक्टर है जो देश को आत्मनिर्भर बनाता है और स्वदेशी उत्पादन पैदा करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में साफ किया था कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत भारत की नींव रख सकता है और इसलिए उन्होंने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए नारा दिया था-लोकल के लिए वोकल बनें यानी लोकल को अपनाएं और देश को मजबूत करें.
इसके अलावा शुक्रवार 15 मई को कंपनियों/कॉरपोरेट/ इंडस्ट्रीज़ सेक्टर के लिए राहत के पैकेज के बंटवारे की घोषणा होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 3 दिन में अलग अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग-अलग सेक्टर के लिए राहत के पैकेज की घोषणा और एलान करेंगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement