बता दें कि साल 2013 में चारा घोटाले से जुड़े एक मामले चाईंबासा केस में लालू को सजा मिली और अब वह जमानत पर बाहर थे. चारा घोटाले में लालू यादव पर कुल छह केस दर्ज हैं.
चारा घोटाला सुनवाई LIVE UPDATES:
- लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ''बीजेपी पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है.''
- आगे लिखा गया है, ''झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है. धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है.''
- अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के अलावा बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को दोषमुक्त करार कर दिया.
- इस मामले में दोषी ठहराये गए सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है.
- लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कोर्ट रूम के बाहर समर्थकों को भारी जमावड़ा लगा हुआ है. बाहर जबरदस्त अफरा-तफरी मची हुई है. परिसर में लालू के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
- लालू यादव अभी भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं. थोड़ी देर बाद जेल ले जाया जाएगा.
- जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि आज एक अध्याय खत्म हो गया है.
- लालू को अब कोर्ट से सीधे जेल ले जाया जाएगा. लालू सहित इस मामले में 15 और लोगों को दोषी करार दिया गया है. वहीं, 7 लोगों को बरी कर दिया गया है.
- लालू यादव को अभी तीन जनवरी तक जेल में रहना होगा. लालू को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. कोर्ट रुम के बाहर रो रहे हैं लालू यादव के समर्थक, लालू यादव को अब जेल जाना होगा.
- पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, ध्रुव भगत, सरस्वीत चंद्र, विद्यासागर बरी कर दिए गए हैं.
- लालू ने कोर्ट में नाम बुलाने पर हाजिरी लगाई है.
- जज शिवपाल सिंह कोर्ट रुम में पहुंच चुके हैं. किसी भी वक्त आ सकता है फैसला.
- अभी लोक अदालत की कार्यवाही चल रही है. ऐसे में फैसला आने में अभी और समय लग सकता है.
- आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि अभी कोर्ट की लड़ाई लड़ रहे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. इस कोर्ट के फैसले से हम लालू जी को दोषी नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा है कि ये फैसला निचली अदालत देगी. हमारे पास आगे अपील करने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का विकल्प है.
- सभी की उपस्थिति दर्ज करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने फैसला सुनाने के लिए सभी आरोपियों को दोपहर बाद तीन बजे फिर से पेश होने के निर्देश दिए.
- एबीपी न्यूज़ ने ही सबसे पहले लालू यादव को बताया कि फैसला तीन बजे आएगा. लालू ने कहा है कि मैं पिछ़ड़ी जाति से हूं, इसलिए मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक ही मुर्गी को क्या नौ बार हलाल करेंगे. आज नहीं तो कल न्याय जरुर मिलेगा.
- इस मामले में अब तीन बजे फैसला आएगा. पहले फैसला 11 बजे ही आने वाला था.
- लालू यादव और तेजस्वी यादव और पार्टी के बाकी नेता गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. लालू ने कहा है कि मुझे न्याय पर विश्वास है. मेरे वकीलों ने जो सबूत पेश किए हैं मैं उनसे संतुष्ट हूं. मैं पूरे प्रदेश से अपील करता हूं कि सब शांति बनाए रखें.
- लालू यादव के वकील ने कहा है कि हमारा मजबूत पक्ष है. लालू के खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे उन्हें सजा मिले. हमें 100 फीसदी विश्वास है कि लालू को बरी कर दिया जाएगा.
- फैसले से पहले कोर्ट रूम के बाहर लालू समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये घोटाला 1977 का लेकिन लालू जी 1990 में मुख्यमंत्री बने थे. तेजस्वी ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2जी घोटाले और आदर्श स्कैम को लेकर बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है.
- फैसला सुनने के लिए लालू यादव अपने छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कल ही रांची पहुंच चुके हैं.
- रांची जाने से पहले लालू ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि उन्हें न्याय की उम्मीद है.
चारा घोटाला सुनवाई का पल-पल का हाल जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ पर
IN DEPTH: क्या है चारा घोटाला और लालू पर क्या-क्या हैं आरोप?
लालू यादव के वे 'मास्टर स्ट्रोक' जिसने पूरे देश को चौंकाया