नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत खराब होने की वजह क्या है यह फिलहाल पता नहीं चल सका है. लालू चारा घोटाला के तीसरे मामले में बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं. सुनवाई के दौरान लालू के वकील ने तबीयत खराब होने का भी हवाला दिया था और जज से कम से कम सजा की अपील की थी.
आपको बता दें कि आज चारा घोटाला के चौथे मामले में फैसला आना था. लेकिन सोमवार तक के लिए इसे टाल दिया गया. यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है. लालू प्रसाद के अलावा, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य भी आरोपी हैं.
इस घोटाले के दूसरे मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था और 6 जनवरी को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी. तीसरे मामले में उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के लिए 24 जनवरी को दोषी ठहराया गया था और पांच साल की सजा दी गई.
जेल में लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराए गए भर्ती
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Mar 2018 03:11 PM (IST)
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -