नई दिल्ली: हरियाणा में रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर आज तड़के बड़ा हादसा हुआ. कोहरे की वजह से करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सभी मृतक किरदोध गांव से हैं और ये लोग अपने किसी संबंधी के निधन पर शोक प्रकट करने जीप से दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि जीप की पहले एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई और उसके बाद पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
हादसा उस वक्त हुआ जब झज्जर के बादली फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ रही थी. एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकराई. उसके बाद कम विजिबिलिटी (दृश्यता) और रफ्तार की वजह से पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड है. हादसे के बाद करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जाम खुलवाए.