जम्मू: शनिवार से जम्मू में बिगड़ा मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा. रविवार सुबह से ही कोहरे की घनी चादर ने पूरे शहर को लपेट लिया था, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पहले बारिश और बर्फबारी और उसके बाद अब जम्मू शहर में कोहरे की घनी चादर ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. रविवार सुबह से ही कोहरे की घनी चादर ने जम्मू शहर को लपेट लिया जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. कोहरे की घनी चादर से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया और जो लोग वाहन चलाकर कहीं आ जा रहे थे उनके लिए वाहन चलाना भारी पड़ रहा था.
विजिबिलिटी लगभग जीरो हुई
दरअसल, शनिवार से जम्मू में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ हैं और पहले बारिश और बर्फबारी से जहां शहर में ठंड बढ़ गयी गई वहीं अब कोहरे की घनी चादर प्रदेश में विजिबिलिटी लगभग जीरो कर दी. जम्मू -पठानकोट नेशनल हाईवे पर तो आलम यह था कि लोगों को इंडिकेटर और हैडलाइट जलाकर अपने वाहन चलाने पड़ रहे थे. जम्मू-पठानकोट हाईवे पर वाहन चला रहे जगदीश सिंह का दावा है के ठंड और ठिठुरन के बाद अब धूंध ने जम्मूवासियों की जिंदगी मुश्किल बना दी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 33 हजार ठीक हुए, 391 की मौत
IND Vs AUS: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं है राह, ऑस्ट्रेलिया में खेल पाना अभी तक तय नहीं