जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहे बीडीसी चुनाव के लिए मतदान आज, सभी तैयारियां पूरी
ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर में आज मत डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतों की गिनती भी आज ही दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगी.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पहली बार हो रहे पंचायती राज के दूसरे लेवल ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव में आज मत डाले जाएंगे. मतदान आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. मतों की गिनती आज ही तीन बजे से होगी. चुनाव के लिए प्रदेश में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनाव में 1,065 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं. कांग्रेस ने राज्य प्रशासन पर ‘उदासीन रवैया’ अपनाने और कश्मीर में उसके नेताओं की हिरासत में रखने को लेकर चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है.
अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी के अध्यक्षों का चुनाव करने वाले कुल मतदाता 26,629 हैं जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष हैं. अधिकारियों ने बताया कि 27 बीडीओ में उम्मीदवारों को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है. चुनाव में उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) हैं जबकि सबसे कम प्रत्याशी दक्षिण कश्मीर के शोपियां (चार) में है.
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में मतदाता पंचों और सरपंचों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 में हो रहा है क्योंकि दो ब्लॉकों में निर्वाचित पंच और सरंपच नहीं है. चार ब्लॉक महिलाओं के लिए आवंटित हैं और वहां कोई महिला प्रत्याशी नहीं है. यह चुनाव मतपत्र से होगा. उन्होंने कहा कि 853 निर्दलियों समेत 1,092 नामांकन सही पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-
वैज्ञानिकों की बनाई मशीन ने 200 सेकेंड में की वह गणना जिसमें कंप्यूटर को लगते 10 हजार साल
एनसीआरबी रिपोर्ट पर यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा- गंभीर अपराध हुए कम, कानून-व्यवस्था सुधरी