Foot over Bridge: अहमदाबाद में शनिवार को फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, साबरमती रिवर फ़्रंट की ख़ूबसूरती बढ़ा देगा पुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में प्रतिष्ठित रिवरफ्रंट फुटओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ये पुल एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है.
River front Foot over Bridge: पिछले हफ्ते भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए और उसी दिन अहमदाबाद (Ahemdabad) के प्रतिष्ठित साबरमती रिवरफ्रंट (Sabarmati River Front) ने भी एक दशक पूरा किया. पर्यटकों और आगंतुकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज (Ellis Bridge) और सरदार ब्रिज (Sardar Bridge) के बीच एक फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) के निर्माण के साथ एक और आकर्षण तैयार किया गया है. साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले 300 मीटर के इस पुल का उद्घाटन शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा.
क्या होगी पुल की खासियत
रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज कीकई खासियत हैं और लोगों को इसके शुरू होने से कई सुविधाएं भी मिलेंगी. जैसे कि यह पुल मल्टी लेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विभिन्न सार्वजनिक विकास को फ्लावर पार्क और वेस्ट बैंक के इवेंट ग्राउंड के बीच प्लाजा से ईस्ट बैंक पर प्रस्तावित कला, सांस्कृतिक, प्रदर्शनी केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. रिवर फुट ओवर ब्रिज अपने डिजाइन में अद्वितीय है और देखने वाले इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फुट ओवर ब्रिज शहर की सुंदरता में लगा देगा चार चांद
इतना ही नहीं तकनीकी दृष्टि से नदी के साथ-साथ शहर की स्थिति और सुंदरता में भी वृद्धि करेगा. इसे इंजीनियरिंग चमत्कार का नमूना भी कहा जा सकता है. ये फूट ओवर ब्रिज आम लोगों को ना केवल सहूलियत देगा बल्कि अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ़्रंट की ख़ूबसूरती में चार चांद भी लगा देगा.
ये भी पढ़ेंः
Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा