Maradona's Watch Recovered: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) से जुड़ी एक महंगी घड़ी आज यानी शनिवार सुबह असम से बरामद की गई. बताया जा रहा है कि ये कीमती घड़ी दुबई में चोरी हुई थी. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस ने बताया कि इस हुबलोट घड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये है, जो असम के एक निवासी के पास से बरामद की गई है. ये शख्स दुबई में काम करता था और हाल ही में भारत लौटा है. 


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, "अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए असम पुलिस ने भारतीय संघीय एलईए के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय कर दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना से संबंधित एक विरासत हुबलोट घड़ी बरामद की है. आरोपी वाजिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."







डिएगो अरमांडो माराडोना (Diego Armando Maradona) अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और प्रबंधक थे और उन्हें खेल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. पिछले साल नवंबर 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनका 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया.  


दुबई में तिजोरी में रखी थी घड़ी


असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि घड़ी अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी से जुड़ी थी, जिसे दुबई में अन्य सामानों के साथ एक तिजोरी में रखी गई थी. उन्होंने कहा कि जैसे ही दुबई पुलिस की ओर से केंद्रीय एजेंसी को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई उसके बाद असम पुलिस हरकत में आ गई. आरोपी को शनिवार सुबह चार बजे उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया और घड़ी बरामद कर ली गई. 


पुलिस के मुताबिक, आरोपी वाजिद हुसैन दुबई में एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते समय माराडोना से जुड़ी हुबलोट घड़ी चुरा ली थी. इसके बाद वह अगस्त में भारत लौटने की इजाजत मांगी, क्योंकि उसके पिता अस्वस्थ थे और वो फिर वो असम आ गया. 


ये भी पढ़ें- 


PM Modi in UP: बलरामपुर में पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला, कहा- पिछली सरकारों ने धन, समय और संसाधन का दुरुपयोग किया


Omicron cases in India: जानिए देश में अबतक ओमिक्रोन वेरिएंट के केस कहां-कहां मिले हैं, किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा