Udhampur Incidence: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान एक हादसा हो गया है. बेनी संगम इलाके में लोहे का फुटब्रिट टूटकर गिर गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है. ये हादसा उस समय हुआ जब इलाके में बैसाखी का मेला चल रहा था और इस बैसाखी के मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए उमड़े थे.
गौरतलब है कि यह फुटब्रिज लोगों ने ही पैसे जमा करके इलाके में बनाया था. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले पर उधपुर के एसएसपी डॉ. विनोद ने कहा है कि घटना में 6 लोग घाय हुए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस के साथ-साथ अन्य टीमें भी मौके पर पहुंची हैं और हालात का जायजा ले रही हैं.
क्या कहना है चेयरमैन का?
वहीं, हादसे पर चेनानी नगर पालिका अध्यक्ष माणिक गुप्ता का कहना है कि कम से कम 80 लोग घायल हुए हैं जिनमें 20 से 25 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. 6 से 7 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और बाकी बचे लोग यहीं चेनानी में ही हैं और मेडिकल स्टाफ उनकी देखभाल कर रहा है.
दो दिन पहले हुआ था सड़क हादसा
वहीं, इस घटना से दो दिन पहले यानि 12 अप्रैल को उधमपुर में ही एक सड़क हादसा हो गया था जिसमें 27 यात्री घायल हो गए थे. जिले के रामनगर कस्बे के पास डाक बंगले पर एक मिनी बस पलट गई थी. हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त ये बस रामनगर से सुरनी जा रही थी. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से मिनी बस से बाहर निकाला गया और उन्हें रामनगर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि सड़क खराब होने और जगह जगह गड्ढे होने की वजह से यह हादसा हुआ. इसके साथ ही बस के ब्रेक भी फेल हो जाने की वजह से ये घटना हुई. इससे पहले कि चालक बस को रोक पाता वह दीवार से टकराकर पलट गई. घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: Purnia Bridge Collapsed: पूर्णिया में निर्माण से पहले ही ध्वस्त हो गया पुल, ढलाई के दौरान गिरा, तीन मजदूर जख्मी