नई दिल्लीः मुंबई से बड़े हादसे की खबर आई है. मुंबई के सीएसटी इलाके में फुटओवर ब्रिज गिर गया है. सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) के उत्तरी छोर के पास बना फुटओवर ब्रिज गिरा है. आधिकारिक खबर के मुताबिक इस हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई हैं. महिलाओं के नाम रंजना और अपूर्वा बताए जा रहे हैं.  ब्रिज हादसे में 34 लोग घायल हो गए हैं.


घटना स्थल पर अभी भी कई लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं. पुलिस हादसे की जगह पर पहुंच गई है. एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है. सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास बने इस फुटओवर ब्रिज को बने हुए काफी समय हो गया है. सीएसटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक को ये पुल सड़क से जोड़ता है. 

 इस तरफ बनाया गया ये एकमात्र पुल है जो सेंट्रल रेलवे की ओर से बनाया गया था और बताया जा रहा है कि पुल पर काफी भीड़भाड़ थी. आशंका है कि फुटओवर ब्रिज पर करीब 100 लोग मौजूद थे. फुटओवर ब्रिज का करीब 60 फीसदी हिस्सा गिर गया है और इसका मलबा सड़क पर जा रही गाड़ियों पर भी जा गिरा.




शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि 23 में से 5 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. शाम साढ़े सात बजे के करीब इस पुल  के गिरने की खबर आई है. ये पुल बीएमसी द्वारा बनाया गया था. लोग लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते हैं और अचानक ब्रिज के गिरने के बाद वहां अफरातफरी मच गई.

सेंट जॉर्ज अस्पताल और जीटी अस्पताल में 23 घायलों को भर्ती कराया गया है और वहां से 5-6 घायलों के गंभीर होने की बात सामने आई है. घटनास्थल से मलबे को हटाने का काम जारी है. अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. सेंट जॉर्ज अस्पताल में 10 लोग और जीटी हॉस्पिटल में 13 लोगों को भर्ती कराया गया है. 

 मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है.