MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी ने बुधवार ( 23 नवंबर) को एमसीडी चुनाव प्रचार का दूसरा चरण शुरू कर दिया है, जिसमें 1000 नुक्कड़ सभा, डांस फॉर डेमोक्रेसी, नुक्कड़ नाटक, गिटार शो, मैजिक शो जैसी गतिविधियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी MCD चुनाव प्रचार को तेज करेगी. ये प्रचार 2 दिसंबर यानी कि चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले तक चलता रहेगा. 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक AAP 1000 नुक्कड़ सभा वॉर्डो के अलग-अलग चौराहों पर आयोजित करेगी.
चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और AAP पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार ( 23 नवंबर) को कई नुक्कड़ सभाओं से की. मनीष सिसोदिया ने बुधवार ( 23 नवंबर) को कालकाजी, संगम विहार और तुगलकाबाद के सभी 9 वॉर्डो में जनसंवाद किया. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है तो केजरीवाल का पार्षद जनता के सारे काम करवाएगा.
केजरीवाल का पार्षद अच्छे से सफाई करवाएगा
सिसोदिया ने जनता के बीच कहा, "केजरीवाल का पार्षद बनेगा तो खूब अच्छे से सफाई करवाएगा, जनता के सारे काम करवाएगा. गलती से किसी और पार्टी का पार्षद बना तो वो जनता के सारे काम रुकवाएगा, 24 घंटे सिर्फ केजरीवाल से लड़ने का काम करेगा."
सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने देश की राजधानी को कूड़ा-कूड़ा किया है. बीजेपी MCD में सफाई का अपना मूल काम करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. कूड़े को साफ करने के बजाय भ्रष्टाचार, वसूली और लेंटर माफिया के मदद से सिर्फ लोगों की जेबें साफ करने का काम किया है.
केजरीवाल ने मात्र 5 सालों में स्कूल-अस्पताल शानदार बनाये
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली की जनता आज बीजेपी से एक सवाल पूछ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने मात्र 5 सालों में स्कूल-अस्पताल शानदार बनाए, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाई तो बीजेपी ने एमसीडी में 15 साल के अपने शासन में क्या किया? लेकिन बीजेपी के पास इस सवाल का जवाब नहीं है वो बस केजरीवाल को गाली देना जानती है.
वहीं बीजेपी के तरफ से लगातार सत्येन्द्र जैन के जेल से जुड़े वीडियो दिखाए जाने के मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो रोज फर्जी वीडियो लाते रहेंगे क्योंकि उन्होंने कोई काम तो किया नहीं है. जनता उनसे पूछ रही है कि पिछले 15 साल में क्या काम किया. कूड़े के ढेर और दिल्ली में साफ सफाई को लेकर क्या किया बीजेपी ने पिछले 15 साल से बीजेपी ने इसका जवाब उनके पास नहीं है.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में AAP ने अपनाया अनोखा तरीका, पार्टी के लिए प्रचार करेंगे 'जादूगर'