नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खामी निकालने वाले राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कुछ लोग चुनाव में मिली हार को ईवीएम या ‘‘एवरी वोट मोदी’’ (‘‘प्रत्येक वोट मोदी’’) के मत्थे मढ़ रहे हैं.


नायडू ने कहा कि कांग्रेस-सपा गठबंधन और बसपा उत्तर प्रदेश में हार गई और लोगों की ‘‘सोच में परिवर्तन’’ हुआ है जो विकास चाहते हैं और इसे भाजपा पूरा कर सकती है.


उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘लोग अधिक अवसर, जागरूकता और जीवन जीने की स्थितियां चाहते हैं. इतने प्रचार प्रसार के बाद आपने देखा कि उत्तर प्रदेश में क्या हुआ, कुछ लोगों ने इसे (हार को) ईवीएम के मत्थे मढ़ा. अब ईवीएम में एक नया आयाम जोड़ दिया गया. ईवीएम ‘प्रत्येक वोट मोदी’ है. आप कोई भी बटन दबाइये, वोट मोदी को जाता है.’’


उन्होंने सवाल किया कि यदि ईवीएम में वास्तव में छेड़छाड की गई थी तो पंजाब में कांग्रेस और दिल्ली में आप कैसे जीत गई.