कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारत में मौतों का दैनिक आंकड़ा अब धीरे धीरे कम हो रहा है. रविवार को जारी रिपोर्ट में देश में कुल मौतों के आंकड़ों में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 34 दिनों के बाद दैनिक मौतों का आंकड़ा 3,000 से नीचे रहा. दूसरी लहर अब पूर्वोत्तर और लद्दाख के हिस्सों को छोड़कर सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में घट रही है. बीते सप्ताह में कुल मामलों की संख्या में अभी तक की सबसे व्यापक गिरावट देखी गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम में संक्रमण के मामलों में कमी आई थी.
24 से लेकर 30 मई तक दर्ज किए गए 12.95 लाख संक्रमण के नए मामलों के साथ साप्ताहिक मामले की संख्या में पहले की तुलना में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो दूसरी लहर में सबसे अधिक है. कुल मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट देखी गई. देश में 24-30 मई में 24,372 मौतें दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह के 29,331 के आंकड़ों से लगभग 5,000 कम है. इनमें इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र और उत्तराखंड के आंकड़ों में पिछली मौतें भी शामिल हैं.
1-7 मार्च के बीच मौतों के आंकड़ों में आई थी कमी
साप्ताहिक मृत्यु दर में पिछली बार 1-7 मार्च के बीच गिरावट देखी गई थी. सिर्फ मई के महीने में ही देश में कोविड का आंकड़ा अब तक 1.15 लाख को पार कर गया है. 26 अप्रैल के बाद पहली बार रविवार को होने वाली मौतें 3,000 से नीचे दर्ज की गईं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18600 नए मामले सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान 22,532 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-