डेटिंग ऐप बम्बल की फाउंडर, व्हिटनी वोल्फ हर्ड  फोर्ब्स की सुपर-रिच की सूची में शामिल हो गई हैं. बता दें कि फोर्ब्स की ओर से जारी 2021 के अरबपतियों की सूची में व्हिटनी वोल्फ सबसे कम उम्र में अपने दम पर अरबपति बनने वालों की लिस्ट में शामिल हुई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि किम कार्दशियन फोर्ब्स की सूची में शामिल होने पर सुर्खियों में छाई हुई हैं लेकिन कम मशहूर व्हिटनी वोल्फ हर्ड भी किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं.


सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला अरबपति हैं व्हिटनी


सिर्फ 31 साल की उम्र में व्हिटनी वोल्फ ने फरवरी महीने में भी  इतिहास रच दिया था. फोर्ब्स के मताबिक उस समय वह सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला अरबपती बन गई थी. बता दें कि व्हिटनी वोल्फ डेटिंग ऐप बम्बल की सीईओ हैं और उनकी कंपनी में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.


ऑनलाइन डेटिंग ऐप बम्बल की सीईओ हैं व्हिटनी


व्हिटनी वोल्फ का जन्म साल्ट लेक सिटी में हुआ. उनके पिता प्रॉपर्टी डेवलपर और मां हाउस वाइफ हैं. व्हिटनी पहले डेटिंग ऐप टिंडर की मार्केटिंग टीम का हिस्सा थी लेकिन कंपनी में यौन उत्पीडन के बाद उन्होंने टिंडर छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने लंदन के रूसी अरबपति एंड्रे एंड्रीव के साथ काम किया और फिर खुद का ऑनलाइन डेटिंग ऐप बम्बल शुरु किया.साल 2019 में ब्लैकस्टोन इंक  बम्बल में मेजोरिटी स्टेक खरीदा था जिसके बाद व्हिटनी हर्ड इसकी सीईओ बनी रहीं.


आज ये डेटिंग ऐप सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप बन चुका है. इस ऐप के दुनियाभर में लाखों यूजर्स है.वर्तमान में इस ऐप की टक्कर टिंडर और हिंज जैसे फेमस ऐप से है.


ये भी पढ़ें


स्कूल बंद करवाने के लिए तीन स्टूडेंट्स ने नकली कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ


पाकिस्तान: काम के लिए घर से निकली हिंदू लड़की का लरकाना से अपहरण, पिता प्रशासन से लगा रहा गुहार