नई दिल्लीः दुनिया के अमीरों की ताजा लिस्ट आई है. उम्मीद के एन मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए हैं. इस लिस्ट में विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेम जी दूसरे नंबर पर हैं जबकि HCL के को-फाउंडर शिव नाडर तीसरे और स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल चौथे नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों कि सूची में भी छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


फोर्ब्स की सूची में भारत में सबसे अमीर लोगों की सूची में पांचवें नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक के मालिक उदय कोटक हैं, जबकि छठे नंबर पर संयुक्त रूप से कुमार मंगलम बिड़ला और राधाकृष्‍ण दमानी है. सातवें नंबर पर साइरस पूनावाला, आठवें नंबर पर गौतम अडानी, नौवें नंबर पर दिलीप सांघवी और दसवें नंबर पर नुस्ली वाडिया हैं.


ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेज़ॅन के संस्थापक 55 वर्षीय जेफ बेजोस दुनिया में अमीरी में पहले स्थान पर बरकरार हैं. जबकि दूसरे नंबर पर बिल गेट्स और तीसरे नंबर पर वॉरेन बफेट हैं.


दुनिया के टॉप टेन अमीर लोगों के लिस्ट में सोशल मीडिया फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग आठवें नंबर पर हैं. टॉप टेन की सूची में सात लोग अमेरिका से है तो एक एक व्यक्ति फ्रांस, मैक्सिको और स्पेन के नागरिक हैं.


बेरोजगारी ने तोड़ा मोदी राज के 2.5 साल का रिकॉर्ड, फरवरी में 7.2% पर पहुंची बेरोजगारी दर- CMIE


पुलवामा हमले को दुर्घटना कहने पर विवाद, बीजेपी-कांग्रेस में जमकर वार-पलटवार, देखिए ये बड़ी बहस