पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नंदा देवी पर्वत की पूर्वी चोटी पर चढ़ाई करने गए विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल लापता हो गया है. इस दल में सात विदेशी और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं. सात विदेशी पर्वतारोहियों में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक शामिल हैं जबकि आठवां व्यक्ति भारतीय पर्वतारोहण संस्थान का अधिकारी है. इनकी तलाश जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.


भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी


नंदा देवी देश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. इस दल के सदस्यों को शुक्रवार को ही 7,434 मीटर ऊंची इस चोटी पर चढ़ाई के बाद लौटना था. अभी तक इनके नहीं लौटने के बाद जिला प्रशासन ने इन लोगों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए एक खोजी दस्ते का गठन किया गया है. इस दस्ते में पुलिस के साथ चिकित्सा कर्मचारी और आपदा मोचन के बल हैं. बता दें कि पर्वतारोहियों का यह दल 13 मई को अपने मिशन पर निकला था.

खोजी दल ने काम किया शुरू


मुनस्यारी के एसडीएम आर. सी. गौतम ने बताया, "खोजी दल में राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं. पर्वतारोहियों के इस दल को शुक्रवार को बेस कैंप और एक जून शनिवार को मुनस्यारी लौट आना था, लेकिन ये लोग अभी तक नहीं लौटे हैं."

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों, छोटे व्‍यापारियों और स्कॉलरशिप के लिए हुए बड़े फैसले


कार्यकर्ताओं को ममता बैनर्जी का नया फरमान, कहा- BJP की तरफ से कब्जाए गए TMC दफ्तरों को हासिल करें

गृह मंत्री अमित शाह के सामने कश्मीर समस्या, नक्सलवाद के खात्मे सहित ये हैं चुनौतियां